सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Salman Khan, Son of Sardar 2, Remo D Souza
Written By

सलमान खान के कारण अजय देवगन की फिल्म हुई बंद!

सलमान खान के कारण अजय देवगन की फिल्म हुई बंद! - Ajay Devgn, Salman Khan, Son of Sardar 2, Remo D Souza
सलमान खान और अजय देवगन बेहद अच्छे दोस्त होने का दावा तो करते हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में दोनों के बीच ऐसी बातें हो रही हैं जो इस दावे की हवा निकालती है। 
 
अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार 2' बनाने की घोषणा की तो उसी विषय को लेकर सलमान ने अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बनाने की घोषणा कर डाली। अजय बेहद नाराज हुए। सलमान से बात भी की। चर्चा होने लगी कि सलमान की फिल्म बंद हो गई तो सलमान ने ट्वीट कर इसका खंडन कर डाला। 
 
अजय देवगन की एक फिल्म बंद होने की खबर है और इसके पीछे भी न चाहते हुए सलमान हैं। महीनों पहले रेमो डिसूजा ने अजय देवगन और सूरज पंचोली को लेकर एक डांस आधारित फिल्म बनाने की घोषणा कर डाली थी जिसमें ये दोनों कलाकार भाई के रूप में नजर आने वाले थे। 
 
सूरज ने तो ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन यह फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई। इसी बीच रेमो ने एक कहानी सलमान खान को सुनाई। यह पिता और पुत्री की कहानी है जिसमें डांस भी है। सलमान को यह कहानी पसंद आई और उन्होंने रेमो के प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल दे दिया। 
 
अब जब सलमान को निर्देशित करने का मौका मिल गया तो रेमो क्यों अजय और सूरज को लेकर फिल्म बनाएंगे। उन्होंने अजय की फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया। कहने वाले तो कह रहे हैं कि यह फिल्म बंद हो गई क्योंकि अजय यह बात कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। 
 
सलमान न चाहते हुए फिर अजय की राह में बाधा बन गए। रेमो की फिल्म तो बंद ही मान लीजिए और 'सन ऑफ सरदार 2' की अब शायद ही बने। 
ये भी पढ़ें
कैसी है बॉक्स ऑफिस पर 'हॉफ गर्लफ्रेंड' की शुरुआत...