• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Prakash Jha, Apharan, Rajneeti
Written By

अपहरण-गंगाजल-राजनीति के बाद... फिर साथ आ सकती है अजय-झा की जोड़ी

अजय देवगन
अजय देवगन ने अपने करियर की बेहतरीन फिल्मों में से कुछ निर्देशक प्रकाश झा के साथ की है। अपहरण, गंगाजल और राजनीति जैसी फिल्में अभी भी अजय के फैंस को याद है और टीवी पर खूब देखी जाती है। लंबे समय से दोनों ने साथ में फिल्म नहीं की है जबकि फैंस का मानना है कि उन्हें साथ में फिल्म करना चाहिए। 

 
इस बारे में प्रकाश झा का कहना है कि अजय के साथ काम करना उन्हें पसंद है। उनके साथ काम करना आसान है। जिस तरह से वे काम करते हैं वो हम दोनों को जमता है। 
 
प्रकाश झा कहते हैं 'फिलहाल  तो हम साथ में काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही मुझे अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है हम सोचेंगे।' कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि प्रकाश झा 'राजनीति' का सीक्वल प्लान कर रहे हैं। इस बारे में झा कहते हैं 'मैं राजनीति 2 पर काम कर रहा हूं। तीन-चार सप्ताह में स्पष्ट हो जाएगा कि 'राजनीति 2' की शूटिंग पहले शुरू होगी या दूसरा प्रोजेक्ट की।' 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस शो के कारण मोनालिसा की 'शादी' खतरे में