मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn on Akshay Kumars saree look in horror comedy Laxmmi Bomb: He is looking very very graceful
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 जून 2020 (16:15 IST)

‘लक्ष्मी बम’ में अक्षय कुमार का साड़ी लुक देखकर बोले अजय देवगन- मैं हॉट तो नहीं कह सकता लेकिन...

Ajay Devgn
अक्षय कुमार की आगामी हॉरर-कॉमेडी ‘लक्ष्मी बम’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। पहले यह फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब यह ओटीटी पर रिलीज होगी।



अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म से जुड़े दो पोस्टर्स भी रिलीज किए हैं। इस पोस्टर में अक्षय कुमार के साड़ी अवतार को देखते हुए अजय देवगन ने अक्षय की जमकर तारीफ की है। अजय देवगन ने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि वह बहुत हॉट लग रहे हैं... मुझे लगता है कि वह बहुत ग्रेसफुल लग रहे हैं, मुझे स्क्रिप्ट के बारे में पता है, यह एक शानदार स्क्रिप्ट है, शानदार रोल है और उन्होंने साड़ी को बहुत अच्छी तरह से कैरी किया है।”



बता दें, राघव लॉरेन्स निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे जिस पर एक ट्रांसजेंडर का भूत चढ़ जाता है। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘कंचना’ का हिंदी रीमेक है, जिसे राघव लॉरेन्स ने ही डायरेक्ट किया था।
ये भी पढ़ें
सड़क 2, लॉकडाउन और वेबसीरिज के बारे में आलिया भट्ट