• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya, Sunny Leone, Ek Nai Paheli Leela
Written By

ऐश्वर्या के गाने पर सनी लियोन का डांस

ऐश्वर्या राय बच्चन
पुराने गानों को नई फिल्मों में नए तरीके से पेश किए जाने का चलन इन दिनों जोरों पर है। शायद अब संगीतकार ऐसी धुनें ही नहीं बना पाते कि लोगों को पसंद आए लिहाजा पुराने हिट गीतों को ही दोहराया जा रहा है। 
'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय पर 'ढोली तारो' गाना फिल्माया गया था जो हिट रहा था। इस गाने को अब 'एक नई पहेली लीला' फिल्म में सनी लियोन पर फिल्माया गया है। भूषण कुमार जिनके पास इस गाने के राइट्स है ने ही इस गाने को चुना ‍जिसे मीत ब्रदर्स ने नए तरीके से बनाया। 
सनी पर यह गीत जैसलमेर में फिल्माया गया। विशाल सेट पर 500 सौ डांसर्स के साथ सनी ने इस गाने की शूटिंग की, जो एक सप्ताह तक चली।