• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Sujoy Ghosh, Jazbaa, Durga Rani
Written By

ऐश्वर्या राय ने दो फिल्में और साइन की

ऐश्वर्या राय बच्चन
जज्बा भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन ऐश्वर्या राय की डिमांड बनी हुई है। सुजॉय घोष को तो उन्होंने खुश कर दिया है क्योंकि उनकी वे एक नहीं बल्कि दो फिल्में करने जा रही हैं। वे सुजॉय के साथ 'दुर्गा रानी' और जापानी उपन्यास 'द डेवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित फिल्में करेंगी। इनमें से किसी‍ एक की शूटिंग वे जल्दी ही शुरू करने वाली है। 
ऐश्वर्या को लेकर 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और 'गुजारिश' जैसी फिल्म बना चुके संजय लीला भंसाली भी एक फिल्म ऐश्वर्या को लेकर प्लान कर रहे हैं और जल्दी ही इस बारे में घोषणा की जाएगी। 
 
इसके अलावा वे उमंग कुमार की भी एक फिल्म कर रही हैं जिसमें वे सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाएंगी। इन दिनों ऐश्वर्या 'ऐ दिल है मुश्किल' कर रही हैं जिसे करण जौहर बना रहे हैं।