• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. AI movie goes viral made on Ahmedabad plane crash
Last Modified: बुधवार, 18 जून 2025 (13:06 IST)

अहमदाबाद विमान हादसे पर बनी एआई मूवी, दुघर्टना के बाद का दिखा भयावह मंजर

Ahmedabad plane crash
गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान 12 जून को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद दुघर्टनाग्रस्त हो गया था। विमान में 12 क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 लोगों की मौत हो गई। वहीं यह विमान एक मेडिकल कॉलेज होस्टल की इमारत से टकराया था, जिससे वहां मौजूद कई लोगों की भी मौत हो गई। 
 
इस हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। अब इस भयानक हादसे पर एआई से बनी एक मूवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस मूवी में विमान के उड़ान भरने के बाद दुर्घटना होने के बाद के भयानक मंजर को दिखाया गया है। 
 
वीडियो की शुरुआत बाप-बेटी के एक सीन से होती हैं, जो अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए हैं। इसके बाद टेक्नीशियन को टेकऑफ से पहले विमान की जांच करते हुए दिखाया गया है। वे विमान के इंजन से लेकर टायर तक की जांच करते हैं। 
 
वीडियो में आगे उस होस्टल के अंदर की गतिविधियों को दिखाया गया है जहां यह विमान गिरा था। इसे बाद विमान के कैप्टन संभरवाल टेकऑफ से पहले यात्रियों का स्वागत करते हैं। वहीं एक महिला एयरपोर्ट पर लेट पहुंचने की वजह से अपनी फ्लाइट ‍मिस कर देती हैं। 
 
इसके बाद एयर इंडिया का विमान लंदन के लिए उडान भरता है और कुछ मिनट बाद ही पायलट को कुछ तकनीकी खामी नजर आती है और वह एयरपोर्ट पर 'मेडे' का सिग्नल देते है और फिर यह विमान रहवासी इलाके में मेडिकल होस्टल पर क्रैश हो जाता है। 
वीडियो में विमान गिरने से वहां हुए भयानक धमाके को भी दिखाया गया है। वहीं आखिरी में विमान में मौजूद एकलौते जिंदा बचे व्यक्ति को निकलते हुए दिखाया गया है। 
 
बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 171 उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान गिरने से पहले एक हॉस्टल की इमारत से टकराया था। 
 
ये भी पढ़ें
26 साल बाद भी फीका नहीं पड़ा भंसाली की हम दिल दे चुके सनम का जादू, जीते थे 4 नेशनल और 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड