गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahan shetty is a huge fan of salman khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (19:29 IST)

सलमान खान के जबरदस्त फैन हैं अहान शेट्टी, बोले- बचपन मे अपने पापा की नहीं बल्कि उनकी फिल्में देखता था...

सलमान खान के जबरदस्त फैन हैं अहान शेट्टी, बोले- बचपन मे अपने पापा की नहीं बल्कि उनकी फिल्में देखता था... | ahan shetty is a huge fan of salman khan
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी फिल्मों में कदम रख चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। अहान जल्द ही साजिद नाडियाडवाला के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाले हैं।

 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अहान शेट्टी ने बताया कि वह सलमान खान के बहुत बड़े फैन है। उन्होंने कहा, मैं सलमान का जबरदस्त फैन हूं और उनके प्रति मेरी दीवानगी बचपन से है। आपको हैरानी होगी, मैं बचपन मे अपने पापा सुनील शेट्टी की नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्में देखता था। 
 
अहान ने कहा, मैं पहली बार उनसे एयरपोर्ट पर मिला था। उस वक्त मैं काफी छोटा था और मेरा वो फैन मोमेंट मुझे आज तक याद है। सलमान खान की ऐसी कोई फिल्म नहीं, जो मैने न देखी हो।
 
उन्होंने कहा, सलमान खान दूसरों से बहुत अलग हैं। वह सुपरस्टार है लेकिन स्टारडम उन पर कतई हावी नहीं है। वह बहुत सारे लोगों की मदद चुपचाप बिना दिखावे के करते हैं और मुझे सलमान खान का स्वैग बहुत पसंद है। मेरी बस यही ख्वाहिश है कि इंडस्ट्री में कभी मेरा फैंस के बीच सलमान खान जैसा स्वैग हो।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान को क्या सोमी अली ने दी धमकी, सोशल मीडिया पर लिखा बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश होगा