Confirm: 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख खान
करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में करण जौहर हैं या नहीं, इसको लेकर पिछले कुछ समय से अनुमान लगाए जा रहे हैं। करण ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2016 में इसकी पुष्टि कर दी।
करण ने कहा कि शाहरुख और मेरा तालमेल बहुत बढ़िया है। पिछले सात वर्षों से मैंने उनको लेकर फिल्म नहीं बनाई, लेकिन दिवाली पर रिलीज होने वाली मेरी फिल्म में उन्होंने एक सीन किया है।
गौरतलब है कि यह छोटा सा रोल सैफ अली खान को ऑफर किया गया था, लेकिन कुछ कारण से सैफ यह नहीं कर पाएं और करण ने शाहरुख को राजी कर लिया।