'ऐ दिल है मुश्किल' से मोहम्मद रफी के प्रशंसक नाराज हैं क्योंकि फिल्म के एक संवाद में रफी के बारे में बेहूदी बात की गई है। फिल्म में रणबीर कपूर को रफी का प्रशंसक दिखाया गया है। फिल्म में 'एनइव निंग इन पेरिस' (1967) का एक गीत 'एन इवनिंग इन पेरिस' मूल रूप से वैसा ही रखा गया है।
इसे मोहम्मद रफी ने गाया था और शंकर-जयकिशन ने संगीतबद्ध किया था। इस गीत को रणबीर और अनुष्का पर फिल्माया गया था। बाद में फिल्म की लंबाई बढ़ने के कारण संभवत: इसे हटा दिया गया था, लेकिन अब यू-ट्यूब पर इसे पोस्ट कर दिया गया है।