• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma reveals hanuman ji is her favourite action superhero
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 23 अगस्त 2023 (16:40 IST)

अदा शर्मा पर्दे पर बनेंगी फीमेल सुपरहीरो, एक्ट्रेस ने बताया कौन है उनके पसंदीदा सुपरहीरो

अदा शर्मा पर्दे पर बनेंगी फीमेल सुपरहीरो, एक्ट्रेस ने बताया कौन है उनके पसंदीदा सुपरहीरो | adah sharma reveals hanuman ji is her favourite action superhero
adah sharma favourite action superhero: 'द केरल स्टोरी' की सफलता के बाद से एक्ट्रेस अदा शर्मा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 'द केरला स्टोरी' अब तक की महिला प्रधान फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म की सफलता के बाद से ही अदा के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है।
 
कमांडो फ्रैंचाइजी से अपनी एक्शन छवि के लिए जानी जाने वाली अदा शर्मा आगे एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट में एक महिला सुपरहीरो की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अदा हाल ही में रिलीज हुई कमांडो सीरीज में भावना रेड्डी की भूमिका निभा रही हैं। 
 
अदा की सीरीज के एक्शन और पंचलाइन डायलॉग्स के एडिट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा से पूछा गया कि उनका पसंदीदा एक्शन सुपरहीरो कौन है तो अदा ने कहा 'हनुमानजी'। सोशल मीडिया पर फैंस उनके अनोखे जवाब से शांत नहीं रह पा रहे हैं।
 
इस बारे में पूछे जाने पर अदा कहती हैं, हनुमानजी की वीरता को उनकी विनम्रता, उनकी ताकत और एकनिष्ठ भक्ति, उनके ध्यान, उनके ज्ञान के साथ जोड़कर इतना शक्तिशाली नायक नहीं देखा गया है। वह उत्कृष्ट संगीतकार भी थे। वह कोई भी रूप धारण करने की शक्ति रखते है... एक छोटी मक्खी से लेकर पहाड़ के आकार के सुनहरे शरीर तक। वह मेरे सुपरहीरो हैं।
 
अदा ने हाल ही में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए सिलंबम करते हुए एक वीडियो साझा किया था जो ऑनलाइन जगत में वायरल हो गया था। इसके अलावा 1920 में उनकी पहली फिल्म में उनका सबसे लोकप्रिय दृश्य हनुमान चालीसा का पाठ करना था जब आत्मा उनको अपने कब्जे में ले लेती है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
चांद पर बने ये गाने आज भी है पॉपुलर