अभय देओल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की है। अभय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जंगल क्राई' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में अभिनेता से उनकी शादी करने की इच्छा के बारे में पूछा गया।
इस पर अभय ने कहा कि, 'मेरी शादी हो रही है।' हालांकि, उन्होंने बाकी सवालों के जवाब नहीं दिए। हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वे कब, कहां और किससे शादी करने वाले है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने वेडिंग प्लान तक का खुलासा नहीं किया।
बता दें कि बीते दिनों अभय ने अपनी दोस्त शीलो शिव सुलेमान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों के डेटिंग की खबरें वायरल होने लगी थी। हालांकि, अभय ने कभी भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की।