गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Sanjay Leela Bhansali, Sahir Ludhiyanvi
Written By

अभिषेक बच्चन ने घटाया 12 किलो वजन... तैयार हैं वे इस रोल के लिए

अभिषेक बच्चन
कुछ दिनों पहले की खबर थी कि अभिषेक बच्चन की फिल्म 'लेफ्टी' का काम सलमान की 'दबंग 3' की वजह से रुक गया है, पर रुकने के बजाए अभिषेक अपने आगे के प्रोजेक्ट्स में लग गए हैं। वे साहिर लुधियानवी की बायोपिक में काम करने के लिए तैयार हैं। 
 
मशहुर कवि और गीतकार साहिर लुधियानवी पर अब संजय लीला भंसाली बायोपिक बना रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अभिषेक बच्चन को चुना है और फिल्म की तैयारियां भी शुरू होने वाली हैं। अभिषेक ने इसके लिए 12 किलो वजन भी कम किया है। 
 
वैसे संजय लीला भंसाली और अभिषेक पहली बार साथ में काम कर रहे हैं, पर ये तीसरी बार है, जब अभिषेक बच्चन रीयल लाइफ कैरेक्टर पर बन रही फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसके पहले उन्होंने 'खेलें हम जी जान से' में सूर्या सेन और 'गुरु' में धीरुभाई अंबानी का किरदार निभाया था। अभिषेक बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा भी अमृता प्रीतम के किरदार में मुख्य भुमिका में रहेंगी। 
 
फिलहाल अभिषेक जेपी दत्ता की 'पलटन' करने में व्यस्त हैं और इसके बाद वे अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। 
ये भी पढ़ें
सेलिब्रिटी किड्स को आसानी से काम नहीं मिलता