शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Sanjay Gupta, Ek Tha Gangster, Jazbaa
Written By

गैंगस्टर बन कर अभिषेक मचाएंगे धमाल

अभिषेक बच्चन
जज़्बा के फ्लॉप होने के बाद निर्देशक संजय गुप्ता अपनी अगली फिल्म जल्दी शुरू करने के मूड में हैं। उनकी यह फिल्म एस हुसैन ज़ैदी की किताब 'बायकुला टू बैंकॉक' पर आधारित होगी। उन्हें ऐसा हीरो चाहिए जो फुर्सत में हो ताकि मनचाही डेट्स दे सके। 
 
 
अभिषेक बच्चन के पास काफी समय है, लिहाजा संजय ने अभिषेक पर दांव लगाना उचित समझा है। फिल्म का नाम है 'एक था गैंगस्टर'। अभिषेक बच्चन गैंगस्टर के रोल में होंगे। 
लंबे समय से असफल फिल्म देने वाले अभिषेक शायद गैंगस्टर बन सफल हो जाएं।