गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Bollywood
Written By

बॉलीवुड में अभिेषक बच्चन के 15 वर्ष पूरे

Abhishek Bachchan
‘‘युवा’’, ‘‘गुरु’’, और ‘‘सरकार’’ जैसी फिल्मों में अपने सराहनीय प्रदर्शन के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अभिेषक बच्चन ने बॉलीवुड में 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस अवसर पर उन्होंने अपना समर्थन करने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। 39 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने फिल्म उद्योग में 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं। प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। आप लोग मेरी प्रेरणा हैं।’’ महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में जे पी दत्ता की फिल्म ‘‘रिफ्यूजी’’ से करीना कपूर के साथ की थी।
 
उन्होंने करीना के बारे में कहा, ‘‘करीना (बेबो) को धन्यवाद। मेरी पहली सह-कलाकार, आप हमेशा मेरी पसंदीदा रहेंगी।’’ अभिनेता ने लिखा, ‘‘जेपी साहब, अनुपम खेर और फिल्म के अन्य लोगों को धन्यवाद।’’ करण जौहर, अनुपम खेर, दिया मिर्जा, दिव्या दत्ता जैसे उनके सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी।
 
बॉलीवुड में अभिषेक की यात्रा उतार-चढ़ाव से भरी थी। फिल्म में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद ‘‘ढाई अक्षर प्रेम के’’, ‘‘तेरा जादू चल गया’’, ‘‘बस इतना सा ख्वाब है’’ और ‘‘शरारत’ जैसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने पर उन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में बहुत संघर्ष करना पड़ा।(भाषा)