सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhay Deol, Happy Bhaag Jayegi, Diana Penty, Mudassar Aziz
Written By

देओल की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल

अभय देओल
अभय देओल, डायना पैंटी और जिमी शेरगिल अभिनीत फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई थी। फिल्म ने अपेक्षा से ज्यादा व्यवसाय किया और जिसने भी इस फिल्म को देखा पसंद किया। यह एक हल्की-फुल्की फिल्म थी जिसे देखने के बाद दर्शक मुस्कुराते हुए थिएटर से बाहर निकलता है। मल्टीप्लेक्स ऑडियंस की रूचि के अनुरूप यह फिल्म थी और मेट्रो सिटी में फिल्म ने सफलता हासिल की थी। 
हैप्पी भाग जाएगी का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था। वे दूसरी फिल्म की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल का आइ‍डिया आया। वे निर्माता आनंद एल राय से मिले और अपने आइडिए को बताया। आनंद ने मुदस्सर से कहा कि इस पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है और उन्होंने सीक्वल को हरी झंडी दिखा दी है। 
मुदस्सर के अनुसार फिल्म को उसी स्टारकास्ट के साथ बनाया जाएगा। अभय देओल, डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, अली फजल, पियूष मिश्रा ने खुशी-खुशी अपनी स्वीकृति दे दी है। फिल्म में दो नए किरदार जोड़े जाएंगे। यह एक लड़का और एक लड़की का होगा। जल्दी ही इस बारे में घोषणा होने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
इन दो हीरो को कंगना रनौट ने बताया खास