सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kangna Ranaut, Rangoon, Saif Ali Khan, Shahid Kapoor
Written By

इन दो हीरो को कंगना रनौट ने बताया खास

कंगना रनौट
अभिनेत्री कंगना रनौट का कहना है कि ‘रंगून’ के उनके सह-कलाकार शाहिद कपूर और सैफ अली खान बेहद शानदार अभिनेता हैं और वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें उनके साथ काम करने का मौका मिला। ‘रंगून’ में तीनों कलाकार पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। फिल्म की कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की एक प्रेम कहानी पर है।
कंगना ने ‘‘वे शानदार अभिनेता हैं। उनका निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ भी अच्छा तालमेल है। हमेशा विशाल ने अपनी फिल्मों में शाहिद और सैफ को बेहतरीन किरदार निभाने को दिए हैं। वे दोनों ही काफी खास, काफी सहज एवं स्वभाविक हैं।’’  मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मुझे ‘ओंकारा’ में सैफ का ‘लंगड़ा त्यागी’ का किरदार और ‘हैदर’ में शाहिद का किरदार काफी पसंद है। विशाल, सैफ और शाहिद के बीच गजब का तालमेल है और फिल्म के लिए एक सा जुनून है।’’ 


 
विशाल भारद्वाज की सराहना करते हुए 29 वर्षीय अदाकारा ने कहा कि फिल्मकार में ऐसे विषय पर काम करने की हिम्मत है जिसे कोई और बड़े पर्दे पर लाने की सोच भी नहीं सकता। कंगना ने कहा, ‘‘वह खुद को चुनौती देना और लोगों की उम्मीदों से भी आगे जाकर कुछ करना पसंद करते हैं।’’(भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
श्रुति हासन का मैनेजर या बॉयफ्रेंड?