• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Saba Qamar, Salman Khan, Pakistani Actress
Written By

सलमान खान तो छिछोरा है, डांस करना भी नहीं जानता... किसने कही ऐसी बात!

सलमान खान तो छिछोरा है, डांस करना भी नहीं जानता... किसने कही ऐसी बात! - Saba Qamar, Salman Khan, Pakistani Actress
सलमान खान भारत में कितने प्रसिद्ध हैं ये बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस सबा कमर ने पाकिस्तानी जिंदगी चैनल के एक टॉक शो में भारतीय कलाकारों की बेइज्जती की जिसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन ऐसे समय वायरल हुआ है जब सबा बॉलीवुड में इरफान खान के साथ एक फिल्म के जरिये अपनी शुरुआत करने जा रही हैं।  
 
इस शो में सबा के साथ एक गेम खेला गया जिसमें शो के होस्ट ने सबा से बॉलीवुड एक्टर्स को रेट देने के साथ-साथ पूछा कि यदि उन्हें भविष्य में इन हिंदी फिल्मों के अभिनेताओं के साथ काम करने का अवसर मिलता है तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी? 
बात जब सलमान खान की आई तो इस भारतीय सुपरस्टार के बारे में सबा ने ऐसी बातें बोली जिससे सलमान के सभी प्रशंसकों को गुस्सा आना स्वाभाविक है। सलमान का जब फोटो दिखा कर प्रश्न पूछा गया तो सबा ने कहा कि यह तो 'छिछोरा' है। हर किसी के साथ फ्लर्ट करता है। इसे तो डांस भी नहीं आता। सलमान के 'दबंग स्टेप' का भी सबा ने मजाक उड़ाया और कहा कि मुझे इनके साथ काम नहीं करना। 
इस एक्टर से होगा मुंह का कैंसर... अगले पेज पर

सबा को इमरान हाशमी का फोटो भी दिखाया गया। इमरान हाशमी को सीरियल किसर कहा जाता है। उन्होंने अपनी फिल्मों की तकरीबन सभी हीरोइनों के होंठों को चूमा है। सबा ने इमरान के बारे कहा कि मुझे मुंह का कैंसर नहीं चाहिए और इमरान को रिजेक्ट कर दिया। 
दो बच्चों का बाप कह कर इस हीरो का उड़ाया मजाक... अगले पेज पर

सबा यही नहीं रूकी। उन्हें रितिक रोशन को भी यह कह कर रिजेक्ट कर दिया कि ये मेरे टाइप का नहीं है। मैं दो बच्चों के बाप के साथ काम नहीं करना चाहतीं।