• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Running Shaadi, Irada, The Ghazi Attack, Samay Tamrakar

3 दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं इस शुक्रवार... जानिए क्या है इनमें खास!!!

3 दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं इस शुक्रवार... जानिए क्या है इनमें खास!!! - Running Shaadi, Irada, The Ghazi Attack, Samay Tamrakar
17 फरवरी वाले शुक्रवार को अलग-अलग मिजाज की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। इनमें भले ही नामी सितारे न हो, लेकिन इनका कंटेंट जोरदार हो सकता है। ये कंटेंट बेस्ड फिल्में हैं और माउथ पब्लिसिटी पर ही इनका भविष्य टिका हुआ है। द गाजी अटैक, रनिंग शादी और इरादा इस शुक्रवार से देखने को मिलेंगी। 
 
द गाजी अटैक तेलुगु फिल्म है जिसे हिंदी में भी प्रदर्शित किया जा रहा है। दक्षिण भारत में इसकी गिनती बड़ी फिल्मों में होती है, लेकिन हिंदी भाषी दर्शकों के लिए इसमें कोई बड़ा सितारा नहीं है। राणा दग्गुबाती को हिंदी फिल्म देखने वाले दर्शक बाहुबली के बाद से जानने लगे हैं। उनके साथ केके मेनन, तापसी पन्नू, ओमपुरी, अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकार भी हैं। यह एक युद्ध पर आधारित फिल्म है जिसे सच्ची घटनाओं पर आधारित बताया जा रहा है। गाजी नामक पाकिस्तानी पनडुब्बी भारत में नुकसान पहुंचाने के लिए आ गई थी। किस तरह से भारतीय पनडुब्बी एस-21 ने उसे नष्ट किया, यह घटनाक्रम फिल्म में बताया गया है। समुद्र के भीतर की कहानी है। देशभक्ति के रंग में यह फिल्म रंगी हुई है। इसे संकल्प नामक निर्देशक ने बनाया है और यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद रहेगी। यदि सब ठीक रहा तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल सकती है। हालांकि प्रचार के मामले में फिल्म के निर्माता ने कंजूसी बरती है। यदि थोड़ा पैसा खर्च किया जाता तो फिल्म अच्छी ओपनिंग ले सकती थी। 


 
अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह को हम इश्किया और डेढ़ इश्किया में देख चुके हैं। दोनों को साथ में देखना अच्छा लगता है। इरादा नामक फिल्म में दोनों साथ है। नाम से यह एक्शन फिल्म प्रतीत होती हो, लेकिन यह सामाजिक मुद्दे पर आधारित गंभीर फिल्म है। पंजाब में दूषित पानी से होने वाली बीमारियों और प्रदूषण को लेकर निर्देशक अपर्णा सिंह ने यह फिल्म बनाई है। अरशद वारसी का कहना है कि विषय रूखा जरूर है, लेकिन सस्पेंस और थ्रिलर तरीके से बात को प्रस्तुत किया गया है जिससे फिल्म देखते समय मनोरंजक लगती है। 
 
तीसरी फिल्म है रनिंग शादी, जिसका पहले नाम था रनिंग शादी डॉट कॉम। इस फिल्म का निर्माण शायद मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। तापसी पन्नू लीड रोल में हैं और यह उनकी इस सप्ताह प्रदर्शित होने वाली दूसरी फिल्म है। फिल्म में उनके साथ अमित सध हैं। इस फिल्म से सुजीत सरकार का नाम निर्माता के रूप में जुड़ा हुआ है और यही बात फिल्म के प्रति आकर्षित करती है। विकी डोनर, मद्रास कैफे, पीकू और पिंक जैसी फिल्म वे बना चुके हैं। फिल्म का विषय शादी के लिए वर-वधू को मिलाने वाली वेबसाइट का है, जिसके जरिये रोमांस और कॉमेडी दिखाई गई है। जो हल्की-फुल्की फिल्म देखना चाहते हैं उनका रुझान इस फिल्म की ओर होगा। मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। 
 
कुल मिलाकर इस शुक्रवार छोटी किंतु दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान तो छिछोरा है, डांस करना भी नहीं जानता... किसने कही ऐसी बात!