गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ABCD 2, Nilesh Nirbhavane, Bollywood
Written By

एबीसीडी 2 का डांसर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

एबीसीडी 2
हालिया रिलीज फिल्म 'एबीसीडी 2' के डांसर को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो साथियों की तलाश जारी है। 
 
पुलिस के मुताबिक नीलेश निर्भावने और उसके दो साथियों पर 14 वर्षीय लड़की ने बलात्कार का आरोप लगाया है। लड़की के मुताबिक सुनसान जगहों और पब्लिक टॉयलेट में पिछले कुछ दिनों से ये तीनों बलात्कार कर रहे थे। 
 
मामला प्रकाश में तब आया जब लड़की के टीचर ने उसके व्यवहार में परिवर्तन पाकर उससे पूछा तब उसने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि नीलेश और उसके साथी पिछले एक माह से इस तरह की हरकत कर रहे हैं। 
मामला पुलिस तक पहुंचाया गया तो पंत नगर पुलिस ने नीलेश को गिरफ्तार कर लिया। कहा जा रहा है कि नीलेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। 
 
नीलेश पर आईपीसी के तहत सेक्शन 376डी, 377 और 34 की धाराएं लगाई गई हैं।