मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aashiqui actorr ahul roy comeback in bollywood with titl
Written By

आशिकी फेम राहुल रॉय इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में कमबैक

आशिकी फेम राहुल रॉय इस फिल्म से करेंगे बॉलीवुड में कमबैक - aashiqui actorr ahul roy comeback in bollywood with titl
साल 1990 में आई रोमांस ड्रामा फिल्म 'आशिकी' को कोई नहीं भूल सकता है। इस फिल्म से राहुल रॉय ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में काम कर राहुल रातोंरात स्टार बन गए थे। फिल्म आशिकी के बाद राहुल रॉय ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन खास सफल नहीं रहे और धीरे-धीरे वह इंडस्ट्री में गुमनामी की जिंदगी जीने लगे।


वहीं अब राहुल रॉय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। राहुल बॉलीवुड में कमबैक करने वाले है। उनकी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। राहुल, डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म 'आगरा' से कमबैक करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ और भी एक्टर्स होंगे। 
 
यह फिल्म परिवार के भीतर राजनीति और रिश्तों पर आधारित होगी। इस फिल्म को योडली फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी। कहा जा रहा है कि आगरा फिल्म साल 2020 में रिलीज हो सकती है। 
 
डायरेक्टर कनु बहल इससे पहले फिल्म 'तितली' बना चुके हैं। एक्टर शशांक अरोरा और रणवीर शौरी की फिल्म तितली को क्रिटिक्स से सराहना मिली थी और इस फिल्म ने कई नामी फिल्म फेस्टिवल्स में दर्शकों का दिल जीता था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल रॉय अपने कमबैक से कुछ कमाल कर पाएंगे या नहीं।
ये भी पढ़ें
जलपरी बनकर सनी लियोनी ने ढाया कहर, शेयर की हॉट तस्वीरें