शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan with Kiran Rao and Reena Datta in Paani Foundation event
Written By

किरण और रीना के साथ नज़र आए आमिर खान

किरण और रीना के साथ नज़र आए आमिर खान - Aamir Khan with Kiran Rao and Reena Datta in Paani Foundation event
बॉलीवुड में कई सेलीब्रिटीज़ कपल एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं और उनका रिश्ता कड़वाहट भरा हो जाता है। लेकिन आमिर खान जैसे कुछ ही लोग हैं जो अपने रिश्तों को संभालना जानते है। बॉलीवुड के ये सुपरस्टार यूं ही सुपरस्टार नहीं कहलाते। आमिर खान ने कुछ ऐसा किया जिससे समझ आता है कि उन्हें रिश्तों की कितनी अहमियत है और इसलिए ही उन्हें परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। 
 
12 जनवरी को सहयादरी गेस्ट हाउस में पानी फाउंडेशन की प्रेस कांफ्रेंस हुई थी। इसमें आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने तो भाग लिया ही, साथ ही आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता भी नज़र आईं। 
 
आमिर खान ने रीना से 2002 में तलाक ले लिया थी, लेकिन उनके बीच की बांडिंग और एक-दूसरे के प्रति केयर को देखकर उनका रिश्ता समझ आता है। अक्सर आमिर अपने नए परिवार यानी पत्नी किरण और बेटे आज़ाद के साथ अपनी एक्स-वाइफ रीना दत्ता के साथ भी समय बिताते हैं। 
 
इस इवेंट में भी तीनों साथ और खुश नज़र आए। यहां की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसमें किरण राव और रीना दत्ता मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहे हैं। इसके बाद आमिर भी अपनी दोनों पत्नियों के साथ चर्चा करते देखे जा सकते हैं। इसके पहले भी रीना के 50वें जन्मदिन पर आमिर अपने परिवार के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। 
 
इस प्रेस कांफ्रेंस में रतन टाटा और मुकेश अंबानी भी शामिल हुए थे। 
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर की गलती पर रणबीर ने मांगी माफी