शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan shares Dangal child actor new short film The Twist
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 मई 2020 (17:06 IST)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट को इतनी पसंद आई ये शॉर्ट फिल्म, शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए

मिस्टर परफेक्शनिस्ट को इतनी पसंद आई ये शॉर्ट फिल्म, शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए - Aamir Khan shares Dangal child actor new short film The Twist
एक्टर आमिर खान ने हाल ही में ‘दंगल’ के बाल कलाकार ऋत्विक साहोरे की नई शॉर्ट फिल्म ‘द ट्विस्ट’ देखी। आमिर को ऋत्विक की यह फिल्म काफी पसंद आई और इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को भी फिल्म देखने की अपील की।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ‘हैलो दोस्तों, ऋत्विक के इस शॉर्ट फिल्म को देखें। मुझे यह बहुत अच्छी लगी।’



जी म्युजिक कंपनी ने 13-मिनट की इस फिल्म को 28 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज किया था और इसे अब तक 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

हाल ही में आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर जैसे कई शीर्ष सितारों के साथ मिलकर ऑनलाइन कॉन्सर्ट ‘I For India’ में हिस्‍सा लिया। इस इवेंट में आमिर और किरण ने दो गाने गाए। उन्होंने किशोर कुमार का गीत ‘आ चल के तुझे’ और राज कपूर का गीत ‘किसी की मुस्कुराहटों’ गाया।
 

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर अब अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म पहले इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म को अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की हॉरर सीरीज़ 'Betaal' 24 मई से Netflix पर