गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan's daughter taking part in dangal promotion
Written By

आमिर खान के बेटी जुटी 'दंगल' के प्रमोशन में कुछ ऐसे

आमिर खान के बेटी जुटी 'दंगल' के प्रमोशन में कुछ ऐसे - aamir khan's daughter taking part in dangal promotion
साल 2016 के अंत में अगर दर्शक किसी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं तो वह है आमिर खान की 'दंगल'। फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की असली कहानी पर आधारित है। उन्होंने बेटा नहीं होने पर अपनी बेटियों को पहलवानी के क्षेत्र में उतार दिया। उनकी बेटियों ने भी उनका नाम रोशन करते हुए, ओलंपिक में कई गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 

 
फिल्म 'दंगल' के प्रमोशन में आमिर की बेटी भी भाग ले रही है बिल्कुल अनोखे अंदाज में। आमिर की बेटी इरा अपने पापा की 'दंगल' के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। वह फिल्म के गाने'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है' का टाइटल लिखी हुई टीशर्ट पहनकर प्रमोशन कर रही है। इसमें इरा का साथ उसके दोस्त भी दे रहे हैं। आमिर ने बेटी  और उसके दोस्तों की टीशर्ट पहने तस्वीर शेयर भी है।   

 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह के लाल अंडरवियर पर क्या बोली ट्विंकल खन्ना..