• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan postpones Laal Singh Chaddha April 2022
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (13:05 IST)

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की रिलीज फिर आगे बढ़ी, फरवरी में नहीं होगी रिलीज

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की रिलीज फिर आगे बढ़ी, फरवरी में नहीं होगी रिलीज - Aamir Khan postpones Laal Singh Chaddha April 2022
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा 11 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में खबर है कि यह फिल्म अब फरवरी में रिलीज नहीं हो पाएगी। इस फिल्म में वीएफएक्स का बहुत सारा काम अभी बाकी है और फरवरी तक यह पूरा नहीं हो पाएगा। आमिर खान अब अपनी इस महत्वाकांक्षी फिल्म के लिए नई रिलीज डेट ढूंढ रहे हैं। 
 
खबर है कि वे अप्रैल या मई में फिल्म को रिलीज करने की सोच रहे हैं। इस दौरान केजीएफ चैप्टर 2, हीरोपंती 2, मे डे जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिससे आमिर को खासी परेशानी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि 14 अप्रैल 2022 की रिलीज डेट को आमिर ने लॉक कर दिया है, लेकिन इसके बारे में घोषणा आने वाले दिनों में होगी क्योंकि कई मुद्दों पर वे विचार कर रहे हैं। 
 
आमिर अपने इस प्रोजेक्ट पर काफी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग, एडिटिंग के दौरान किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए अपना फोन स्विच ऑफ रखते है और सीरियस वर्क मोड में है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे अभिनेता सालों से संजोय हुए हैं और ये ही वजह है कि आमिर फ़िल्म की हर बारीकी पर व्यक्तिगत रूप से अपनी नज़र बनाए हुए हैं।
 
फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन हैं। करीना कपूर खान हीरोइन हैं। यह 'फॉरेस्ट गम्प' का ऑफिशियल रीमेक है। 
ये भी पढ़ें
नागिन 6 में कौन बनेगी नागिन, मौनी रॉय या महक चहल