शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason akshay kumar ramsetu will shoot climax in daman not sri lanka
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 नवंबर 2021 (18:13 IST)

श्रीलंका के समंदर के अंदर होना थी 'रामसेतु' की शूटिंग, इस वजह से हुई कैंसिल!

श्रीलंका के समंदर के अंदर होना थी 'रामसेतु' की शूटिंग, इस वजह से हुई कैंसिल! - this reason akshay kumar ramsetu will shoot climax in daman not sri lanka
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अक्षय साल में 3 से 4 फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेते हैं। कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद से ही अक्षय बैक-टू-बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। बीते दिनों अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग‍ फिल्म 'रामसेतु' का ऊटी शेड्यूल पूरा किया था।

 
अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर की जाना है। खबरों के अनुसार मेकर्स 'रामसेतु' की शूटिंग श्रीलंका में करने की भी योजना बना रहे थे। हालांकि अब टीम ने वही हिस्सा दमन में शूट करने का फैसला किया है। इसकी वजह श्रीलंका का कोरोना प्रोटोकॉल बताया जा रहा है।
 
खबरों के अनुसार दमन में समुद्र मे सेट किए गए डीप-डाइविंग सीन फिल्माए जाएंगे। इस फिल्म अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद् का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी भारत को श्रीलंका से जोड़ने वाले पूल के बनने के पौराणिक रहस्यों के इर्द गिर्द घूमती है। 
 
फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म में अभिनेता सत्यदेव का भी अहम किरदार होगा। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कन्नड़ एक्ट्रेस ने सुहागरात को लेकर दिया ऐसा बयान, मच गया बवाल