सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vijay Deverakonda shoots for Liger with Mike Tyson
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (12:10 IST)

दिग्गज माइक टायसन ने भारतीय फिल्मों में की एक्टिंग की शुरुआत, विजय देवरकोंडा के साथ की Liger की शूटिंग

Liger
दुनिया भर के मुक्केबाजों की नाक में दम करने वाले दिग्गज माइक टायसन अपने भारतीय सिनेमा में एक्टिंग की शुरुआत कर दी है। वे पैन इंडिया स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म Liger में अभिनय कर रहे हैं जिसमें हीरो के रूप में विजय देवरकोंडा दिखाई देंगे। फिल्म में एक महत्वपूर्ण और शक्तिशाली भूमिका माइक निभा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन की जवाबदारी पुरी जगन्नाथ के पास है। 
 
माइक टायसन और विजय देवरकोंडा ने महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग के यूएसए में की। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि अहम सीन को माइक ने शानदार तरीके से किया है। एक फोटो भी जारी है हुआ है जिसमें टायसन और विजय मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
लिगर में कई विदेशी लड़ाके भी शामिल होंगे। पुरी कनेक्ट्स के सहयोग से फिल्म का निर्माण बॉलीवुड के प्रमुख प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। जिसमें कई बातें पहली बार भारतीय फिल्म में देखने को मिलेगी। 
 
यह मूवी हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में बनाई जा रही है। फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में है और इसे 2022 में रिलीज किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
पत्नियां पति के भोजन के बाद क्यों खाएं: लाजवाब है चुटकुला