गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan laal singh chaddha trailer kareena kapoor harbhajan singh irfan pathan
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2022 (15:25 IST)

आमिर खान से करीना कपूर, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने की 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर को पहले दिखाने की रिक्वेस्ट

आमिर खान से करीना कपूर, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने की 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर को पहले दिखाने की रिक्वेस्ट | aamir khan laal singh chaddha trailer kareena kapoor harbhajan singh irfan pathan
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को लकेर फैंस काफी उत्साहित है। वहीं आईपीएल टी20 के फिनाले में आमिर अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं। 

 
विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया के इतिहास में पहली बार, वर्ल्ड टेलीविजन पर पहली इनिंग में 2.30 मिनट के दूसरे रणनीतिक समय के दौरान आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के ट्रेलर से पर्दा उठाया जाना है। इसको लेकर भारतीयों में उत्सुकता इतनी ज्यादा है कि फैंस के साथ-साथ हरभजन सिंह और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान खान की भी उत्सुकता ट्रेलर को लेकर देखने लायक है। 
 
हरभजन सिंह, इरफान पठान को चकमा देने के बाद, आमिर खान इस बार करीना कपूर के अनुरोध से बचने में सफल रहे। लाल सिंह चड्ढा के निर्माताओं द्वारा साझा किए गए एक लेटेस्ट वीडियो में, लीड एक्टर करीना कपूर की वीडियो कॉल से बचते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
अपने सोशल मीडिया पर इरफान पठान ने व्यंग्यात्मक रूप से शिकायत करते हुए कहा, यार गोली दिए जा रहा कबसे।' ऐसे में इस ट्वीट का जवाब देते हुए, आमिर कहते हैं, '29 मई पक्का इरफान पठान भाई प्रॉमिस टी20 फाइनल पहली पारी में दूसरी बार आउट!'
 
यह पहला मौका होने वाला है जब भारतीय टेलीविजन पर क्रिकेट मैच के दौरान किसी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा।  लोग फिल्म के प्रमोशन के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है।
 
ये भी पढ़ें
'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी शुरू करेंगे 'ह्यूमैनिटी टूर'