आमिर खान के पिता की भूमिका निभाएंगे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रितिक रोशन सहित तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है, लेकिन आमिर खान के साथ कभी भी उन्होंने स्क्रीन शेयर नहीं की। आमिर खान बेहद चूज़ी हैं। सोच-समझ कर कम फिल्म करते हैं। कभी उनकी फिल्म में ऐसा रोल नहीं रहा कि बिग बी जैसे बड़े कलाकार को लिया जाए। दोनों के फैंस दोनों को साथ देखने के लिए बेताब हैं और अब 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के जरिये यह संभव होने जा रहा है।
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में दोनों महारथी साथ में अभिनय करेंगे। फैंस जानने के लिए उत्सुक हैं कि किस तरह का रोल दोनों निभा रहे हैं। खबर मिली है कि इस फिल्म में दोनों पिता-पुत्र के रोल में दिखेंगे। आमिर बनेंगे बेटे और अमिताभ पिता। दोनों का किरदार बेहद सशक्त है।
संयोग से बना दोनों को साथ फिल्म करने का मौका... अगले पेज पर
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में पहले रितिक और अमिताभ को लिया गया था। रितिक ने कई बार स्क्रिप्ट चेंज कराई, लेकिन खुश नहीं हुए। आमिर ने स्क्रिप्ट पढ़ी और वे काम करने के लिए राजी हो गए। आमिर की इस तरह से फिल्म में एंट्री हो गई। इसे यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
अमिताभ के साथ फिल्म करने पर क्या बोले आमिर... अगले पेज पर
आमिर खान के मुताबिक अमिताभ के साथ फिल्म कर उनका सपना पूरा होने जा रहा है। वे कई दिनों से सोच रहे थे कि बिग बी के साथ काम करने का अवसर उन्हें कब मिलेगा। आमिर के मुताबिक वे अमिताभ की फिल्म देखते हुए बड़े हुए हैं और उनके फैन हैं। दिवाली पर आमिर, अमिताभ के घर जाते हैं।