गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir kha daughter ira khan want to date actress sanya malhotra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (17:51 IST)

आमिर खान की इस को-स्टार को डेट करना चाहती हैं बेटी इरा खान

आमिर खान की इस को-स्टार को डेट करना चाहती हैं बेटी इरा खान - aamir kha daughter ira khan want to date actress sanya malhotra
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर सुखिँयों में बनी रहती हैं। इरा भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।

 
हाल ही में इरा खान ने अपने फैंस के सामने एक ऐसी इच्‍छा जाहिर की जिसे सुनकर सभी हैरान हो गए हैं। इरा ने इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस को डेट करने की इच्छा जाहिर की है।
 
दरअसल, इरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ बात की। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि आप अपने क्वरानटीन में क्या कर रही हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'सोच रही हूं कि सान्या मल्होत्रा को डेट करूं।'

इरा के इस जवाब ने सबका ध्‍यान खींच लिया। उनका यह जवाब फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इरा ने सान्‍या मल्‍होत्रा को टैग करते हुए लिखा- आपको भी बाकी लोगों से पहले मुझे चुनना होगा। हालांकि उन्होंने इस कमेंट के साथ लाफिंग इमोजी भी डाला है।
 
बता दें सान्या महोत्रा फिल्म 'दंगल' में इरा के पिता आमिर खान के साथ नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में सान्या के किरदार का नाम बबीता फोगाट था। 
 
ये भी पढ़ें
जब चोर ने छीन लिया था लक्ष्मण का बैग, हनुमान जी ने इस तरह की थी मदद, सुनील लहरी ने शेयर किया किस्सा