शाहरुख के घर के आगे एक फैन खड़ा हुआ है और उसका कहना है कि वह किंग खान के साथ एक फिल्म बनाना चाहता है। यह शख्स बेंगलुरु से आया हुआ है। वह सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियोज भी शेयर कर रहा है।
इस काम में उसकी मदद शाहरुख के फैंस भी कर रहे हैं। वे उसके पोस्टर आगे बढ़ा रहे हैं ताकि शाहरुख की नजर इस युवा डायरेक्टर पर पड़े जो शाहरुख के जवाब का इंतजार उनके घर के सामने कर रहा है।
किंग खान फिलहाल अपनी आगे की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं। उनको लेकर दो-तीन फिल्में अनाउंस होने वाली हैं। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की मूवी 'पठान' की शूटिंग की है जिसमें शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार हैं।