शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 70 year old govind namdev is in love with 31 year old actress shivangi verma
Last Modified: शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (11:36 IST)

क्या 70 साल के गोविंद नामदेव कर रहे 31 साल की एक्ट्रेस को डेट? एक्टर ने बताया सच

क्या 70 साल के गोविंद नामदेव कर रहे 31 साल की एक्ट्रेस को डेट? एक्टर ने बताया सच - 70 year old govind namdev is in love with 31 year old actress shivangi verma
टीवी और बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर गोविंद नामदेव इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल 70 साल के गोविंद नामदेव का नाम 31 साल की एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा संग जुड़ रहा है। यह खबर तब उड़ी जब शिवानी ने गोविंद संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'प्यार में कोई उम्र नहीं होती और ना ही कोई लिमिट।'
 
इस पोस्ट के सामने आने के बाद से गोविंद नामदेव और शिवांगी की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी। अब इन खबरों पर गोविंद नामदेव ने रिएक्शन दिया है। एक्टर ने खुलासा किया कि वह शिवांगी संग डेटिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना क्लियरिफिकेशन जारी किया है।
 
गोविंद नामदेव ने शिवांगी संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ये रियल लाइफ लव नहीं है, रील लाइफ है जनाब! मेरी एक फिल्म है 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले' जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है। इसमें एक बूढ़े आदमी को एक यंग एक्ट्रेस को प्यार हो जाता है। जहां तक ​​व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग-ओल्ड से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो संभव है नहीं है।
 
उन्होंने लिखा, मेरी सुधा, सांस है मैरी, जमाने की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फिका है बिल्कुल मेरी सुधा के आगे, लड़ जाउंगा प्रभु से भी अगर किया कुछ इधर-उधर तो, फिर हो जाए सजा कुछ भी, गॉड ब्लेस।
 
बता दें कि गोविंद नामदेव शोबिज की दुनिया में पॉपुलर नाम है। वह कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं। इसके अलावा वह कई टीवी शोज में भी नजर आए हैं। 
ये भी पढ़ें
सैन फ्रांसिस्को में सुपुर्द-ए-खाक हुए जाकिर हुसैन, फैंस ने दी नम आंखों से विदाई