• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 2.0, Salman Khan, Amy Jackson
Written By

कौन सलमान खान को डेट नहीं करना चाहेगा?

एमी ने कहा कि मैं अभी सिंगल हूं

सलमान खान
बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन का कहना है कि वह जाने-माने अभिनेता सलमान खान से डेटिंग नहीं कर रही है। बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर सलमान खान आए दिनों मॉडल और अभिनेत्री के साथ डेट को लेकर सुर्खियों में रहते है। सलमान एक बार फिर इसी वजह से मीडिया में छाए हुए हैं। 
 
चर्चा हो रही है कि एमी और सलमान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह बात उस समय सुर्खियों में आई जब फिल्म 2.0 के फर्स्ट लुक लॉन्च पर सलमान बिन बुलाए ही पहुंच गए। फिल्म 2.0 में एमी जैक्सन भी है।
 
सलमान ने कहा था कि वह रजनीकांत और अक्षय से मिलने पहुंचे हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान यहां एमी का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे। एमी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कौन सलमान खान को डेट नहीं करना चाहेगा, लेकिन मैं अभी सिंगल हूं।"(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अर्जुन और परिणीति की जोड़ी फिर मचाएगी धूम