मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 11 years of chennai express Deepika Padukone was crowned the number 1 actress
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (12:24 IST)

चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज को 11 साल पूरे, फिल्म से दीपिका पादुकोण को मिला था नंबर 1 एक्ट्रेस का ताज

11 years of chennai express Deepika Padukone was crowned the number 1 actress - 11 years of chennai express Deepika Padukone was crowned the number 1 actress
11 years of film Chennai Express: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को रिलीज हुए 11 साल पूरे हो गए है। इस फिल्म में मीनाम्मा के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन से दीपिका ने दर्शकों और क्रिटिक्स को चौंका दिया था।
 
दीपिका ने न केवल अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ एक अभिनेत्री के रूप में अपनी योग्यता साबित की और इस किरदार को सिनेमा के इतिहास में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले किरदारों में से एक बना दिया, बल्कि इस फिल्म के साथ इंडस्ट्री में नंबर 1 अभिनेत्री होने पर उन्हें 'बॉलीवुड की क्वीन' का ताज भी पहनाया गया।
 
इस तरह, दीपिका पादुकोण इस इंडस्ट्री पर पिछले 11 वर्षों से राज कर रहीं हैं, जो अभी भी जारी है और आने वाले भविष्य में भी बदलता नहीं दिख रहा है। इसका श्रेय दीपिका को जाता है जिनके पास वर्तमान में कई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लाइन अप हैं।
 
दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। दीपिका और रणवीर सिंह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
सनी देओल की लाहौर 1947 का क्लाईमैक्स सीन होगा धमाकेदार, दिखेगा पार्टिशन के समय का सबसे ग्रैंड रेल सीक्वेंस