शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Actress Divya Seth Shahs daughter Mihika Shah passes away
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2024 (15:37 IST)

दिव्या सेठ शाह पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की इकलौती बेटी मिहिका का निधन

Actress Divya Seth Shahs daughter Mihika Shah passes away - Actress Divya Seth Shahs daughter Mihika Shah passes away
Divya Seth Shah's daughter dies: टीवी एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। एक्ट्रेस की इकलौती बेटी‍ मिहिका शाह का महज 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। 5 अगस्त को दौरा पड़ने के बाद उन्होंने आखिरी सांस ली। 
 
मिहिका के निधन से उनके घर में मातम पसरा हुआ है। दिव्या सेठ शाह ने इस दुखद खबर को एक नोट के साथ साझा किया है। दिव्या ने अपनी बेटी मिहिका की प्रार्थना सभा के बारे में एक नोट साझा किया। मिहिका की प्रार्थन सभा 8 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे तक रखी गई है। 
 
नोट में परिवार ने लिखा, बहुत दुख के साथ हम आपको हमारी प्यारी मिहिका शाह के निधन की सूचना देते हैं, जो 5 अगस्त 2024 को दुनिया से रवाना हो गईं।
 
बता दें कि दिव्या सेठ शाह कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्हें 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर की मां की भूमिका के लिए जाना जाता है। दिव्या आखिरी बार वेब सीरीज 'द मैरिड वुमेन' में नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
ये है नाग के जहर का सबसे फनी चुटकुला : रिचार्ज