शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. 10 National Award Winners Come Together For Drishyam!!
Written By

अजय देवगन की फिल्म में 10 नेशनल अवॉर्ड विनर्स एक साथ

अजय देवगन
दस राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लोग यदि एक ही फिल्म में साथ काम करें तो? उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म बेहतरीन होगी। ऐसा होने जा रहा है। अजय देवगन अभिनीत 'दृश्यम' की टीम में दस लोग ऐसे हैं जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। 
 
फिल्म के हीरो अजय देवगन को जख्म और द लीजैंड ऑफ भगत सिंह के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। हीरोइन तब्बू भी माचिस और चांदनी बार के लिए दो बार अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी निशिकांत कामत को मराठी फिल्म 'डोम्बीवली फास्ट' के लिए अवॉर्ड मिल चुका है।
Photo : Jitu Savlani
 




अविनाश अरुण किला के लिए, आरिफ शेख 'समय : टाइम स्ट्राइक्स' के लिए बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड जीत चुके हैं। फिल्म के संगीतकार विशाल भारद्वाज और गीतकार गुलजार भी कई बार यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। 
 
वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स को भी बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए पुरस्कार मिल चुका है। साथ ही फिल्म से जुड़े कुमार मंगत पाठक और निर्देशक अभिषेक पाठक भी नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके हैं।