• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

हीरोइन में दिखेगा ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी वाला किस्सा!

ऐश्वर्या राय
सभी को पता है कि ऐश्वर्या राय ने प्रेग्नेंट होने की वजह से ‘हीरोइन’ फिल्म कुछ दिन की शूटिंग के बाद छोड़ दी थी और मधुर भंडारकर को परेशानी में डाल दिया था। अब यही फिल्म मधुर अपनी ओरिजनल चॉइस करीना कपूर के साथ बना रहे हैं।

FILE
खबर है कि ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होकर फिल्म छोड़ने वाले किस्से को भी मधुर ने अपनी फिल्म में शामिल कर लिया है और इसी कारण करीना कपूर इन दिनों वजन बढ़ा रही हैं।

करीना इन दिनों मोटी नजर भी आ रही हैं। उनके बढ़े हुए पेट को देख पिछले दिनों यह अफवाह जमकर चली थी कि वे प्रेग्नेंट हैं। फोटो भी छाप दिए गए थे। बाद में करीना ने मैदान संभाला और इस बात का खंडन किया। तब जाकर अफवाहों पर रोक लगी।

सूत्रों का कहना है कि ऐश्वर्या वाले प्रसंग के लिए ही मधुर के कहने पर करीना ने वजन बढ़ाया है क्योंकि कुछ दिनों बाद इस शॉट को फिल्माया जाएगा। बात अगर सच है तो इस पर बच्चन परिवार क्या प्रतिक्रिया देगा यह जानना दिलचस्प होगा।