स्क्रिप्ट सुने बिना ही अक्षय कुमार ने कर दी थी हां
साजिद खान का विश्वास उस समय चरम पर था जब उन्होंने अक्षय कुमार को आश्वासन दिया था कि 'हे बेबी' और 'हाउसफुल' सफल साबित होगी और उनका कहा सच भी हुआ। साजिद पर इसी विश्वास के कारण अक्षय ने हाउसफुल 2 के बेसिक आइडिया को सुनकर तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी। सूत्रों की माने तो यह सच है कि अक्षय कुमार और रीतेश देशमुख दोनों ने ही फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के लिए लंदन जाने से पहले फिल्म की पटकथा (स्क्रिप्ट) को पढ़ा। दोनों का ही साजिद पर बहुत ज्यादा भरोसा है। हालांकि किसी को भी आश्चर्य हो सकता है कि क्या उनका ऐसा करना एक विवेकपूर्ण निर्णय है क्योंकि फिल्म की पटकथा ही उस फिल्म की सफलता और असफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस बात के लिए अक्षय का अपना एक अलग ही कारण है। वे कहते हैं 'मैं इसे महज अंध विश्वास नहीं कहूंगा क्योंकि साजिद बात को सिर्फ बताते नहीं हैं बल्कि उसे अच्छी तरह एक्सप्लेन भी करते हैं। वे लगातार चार महीनों से मुझे यह एक्सप्लेन करते आ रहे थे कि वे किस तरह हाउसफुल 2 को बनाना चाहते हैं। साजिद ने जो भी कहा उसे पूरा करने के लिए जिस तरह वे तैयारी कर रहे थे उसके लिए मैं सहमत और उत्सुक था। इसलिए आप कह सकते हैं कि मैंने उन्हें ब्लाइंडली फॉलो किया और ऐसा करने से मैं खुश हूं।'अक्षय कहते हैं कि साजिद ऑडियंस मैन हैं। वे एक उम्दा कॉमेडी फिल्म बनाना चाहते हैं जो सबके द्वारा पसंद की जा सके फिर चाहे वे किसी भी जाति या धर्म का हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।