सलमान खान ने दिया निर्देशक के काम में दखल
सलमान खान भी अब निर्देशक के काम में दखलअंदाजी देने लगे हैं। वैसे भी किसी कलाकार की जब फिल्में लगातार सफल होती है तो वह अपने आपको थोड़ा सुपीरियर समझने लगता है। सल्लू ने ‘एक था टाइगर’ के निर्देशक कबीर खान पर दबाव डलवाकर एक सीन फिर से लिखवाया और उनके कहे अनुसार ही वो सीन शूट हुआ। यानी कि सल्लू भाई भी निर्देशक के निर्देशक बन गए। अब तक यह आरोप आमिर खान पर ही लगते आए हैं।
हुआ यूं कि एक सीन में सलमान को गुंडों का पीछा करते हुए पिटाई करना थी। कबीर ने यह सीन सलमान को समझाया तो सलमान को यह सीन कुछ जमा नहीं। उन्होंने फिर से सीन लिखने को कहा और लगे हाथ सुझाव भी दे डाला कि क्यों न गुंडे उनकी ओर दौड़ते हुए आएं और वे उनकी पिटाई कर दें। सूत्र बताते हैं कि कबीर खान इससे असहमत थे। उन्होंने थोड़ा विरोध भी किया, लेकिन सलमान कुछ सुनने के मूड में नहीं थे। मौके की नजाकत को भांपकर कबीर ने सलमान के कहे अनुसार सीन में बदलाव किए और वैसा ही शूट किया जैसा कि सलमान चाहते थे।