गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By ND

बेटी बी का नाम सामने आया!

बेटी बी
WD


चर्चाओं पर अगर भरोसा किया जाए तो अमिताभ बच्चन की पोती, जिसे अभी बेटी बी के नाम से पुकारा जा रहा है, का नाम तय हो गया है। अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी का नाम अभिलाषा रखा जा सकता है।

शोभा डे के एक ट्वीट ने बेटी बी के नाम पर बहस छेड़ दी है। शोभा डे ने ट्विटर पर लिखा है-बेटी बी का नाम अभिलाषा होगा। यह एक शानदार फैसला है। उन्होंने इसके लिए अभि और ऐश को बधाई भी दी है और लिखा है अगर यह सही है तो निश्चित रूप से प्रेरक निर्णय है।

अभिलाषा नाम में अभि-ऐश दोनों के नाम का समावेश है। हालाँकि इसकी बच्चन परिवार की ओर से अभी किसी ने पुष्टि नहीं की है।