• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

नौशीन ने सीखा वॉयलिन

नौशीन अली सरदार
PR
नौशीन अली सरदार ‘थ्री - लव, लाइज, बेट्रायल’ फिल्म की नायिका हैं, जो शीघ्र प्रदर्शित होने वाली है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित इस फिल्म में उनके नायक आशीष चौधरी और अक्षय कपूर हैं।

नौशीन इसमें वॉयलिन टीचर की भूमिका में हैं। अपनी भूमिका में वास्तविकता के रंग भरने के लिए नौशीन ने वॉयलिन सीखना शुरू किया। यह म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखना आसान नहीं था, लेकिन नौशीन ने पूरी लगन और मेहनत से इसे सीखा।

नौशीन कहती हैं ‘वॉयलिन सीखना आसान नहीं था, लेकिन मैंने पूरी कोशिश की। मेरे गुरु का कहना है कि मैं अच्छी विद्यार्थी हूँ और मैंने तेजी से इसे सीखा।‘

आश्चर्य की बात तो ये है कि नौशीन को वॉयलिन बजताते हुए फिल्म में एक बार भी दिखाया नहीं गया है। इस पर नौशीन का कहना है ‘वॉयलिन को बजाते हुए मेरा कोई दृश्य नहीं है, लेकिन मैं निराश नहीं हूँ क्योंकि कोई भी सीखी गई विद्या कभी बेकार नहीं जाती है।‘