जॉय ने सेहत की अनदेखी की : दिलीप कुमार
फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार ने हाल में अभिनेता जॉय मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि जॉय लंबे समय से अपने स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहे थे। 89
वर्षीय दिलीप कुमार ने जॉय को अपने घनिष्ठ मित्रों में से एक कहते हुए माना कि उनके पिता की मृत्यु के बाद से जॉन ने अपनी सेहत पर ध्यान देना लगभग छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि मैं आखिरी बार जॉय से पिछले साल दिसंबर में अपने घर पर ही मिला था। उनका वजन इतना बढ़ गया था कि उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी। उनके पिता एस. मुखर्जी साहब के गुजरने के बाद से जॉन ने अपने सेहत पर ध्यान देना लगभग छोड़ ही दिया था। गौरतलब है कि 'शागिर्द' व 'लव इन टोक्यो' जैसी यादगार फिल्मों में अभिनय करने वाले इस अभिनेता का निधन 9 मार्च को हुआ। दिलीप कुमार ने जॉय व उनके पिता के संबंधों के बारे में बताया कि शशधर मुखर्जी न सिर्फ एक पिता के रूप में अपने पुत्र को स्टार बनाना चाहते थे बल्कि उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई लेखक, निर्देशक, तकनीशियन व कंपोजर दिए। जॉय की फिटनेस के लिए वह न सिर्फ जॉय को जिम जाने के लिए प्रोत्साहित करते थे बल्कि उन्होंने एक पहलवान भी रखा था जो जॉय को पहलवानी के गुण सिखाता था।