गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

जॉन को बूढ़ा कहकर बिपाशा ने दी शादी की सलाह

बिपाशा बसु
WD


लंबा वक्त साथ बिताने वाले जॉन अब्राहम और‍ बिपाशा बसु अब एक-दूसरे का नाम लेते ही मुंह बनाने लगते हैं। इन्हें तो रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण से सबक सीखना चाहिए जो ब्रेक अप के बाद न केवल अच्छे दोस्त बने हुए हैं बल्कि ‍साथ में फिल्म भी कर रहे हैं।

जॉन का न केवल इन दिनों प्रिया रूंचल के साथ नाम जोड़ा जा रहा है बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि वे प्रिया के साथ शादी भी करने की सोच रहे हैं। ये खबर बिपाशा के पास भी पहुंच गई है और जब उनसे इस बारे में टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो बिपाशा ने कहा कि मेरी शुभकामना उनके साथ है। वैसे भी जॉन को जल्दी शादी करने लेना चाहिए क्योंकि वे बूढ़े हो रहे हैं।

बिपाशा की इस टिप्पणी पर कुछ भी बोलने से जॉन ने इंकार कर दिया। वे फिजूल में विवाद को बढ़ाना नहीं चाहते। जॉन ने तो अपना नया पार्टनर ढूंढ लिया है, लेकिन बिपाशा की तलाश खत्म नहीं हुई है। वे अपने सिंगल स्टेटस का भरपूर मजा ले रही हैं और उनका कहना है कि वे बेहद खुश हैं।