• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर
Last Updated : मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (15:42 IST)

क्या तेंदुलकर का बेटा देगा प्रीति जिंटा के पक्ष में गवाही?

प्रीति जिंटा
IFM
प्रीति जिंटा का आरोप है कि उनके पूर्व प्रेमी नेस वाडिया ने 30 मई को मुंबई में हुए आईपीएल मैच (जो कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया था) में उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गालियां भी दी। चर्चा है कि उस वक्त एक मशहूर क्रिकेटर का बेटा भी गरवारे पैवेलियन में बैठा हुआ मैच का मजा ले रहा था।

नेस की ऊंची आवाज और गालियों से उसके आनंद में खलल पड़ रहा था। जब उसने नेस को इसके लिए टोका तो नेस ने क्रिकेटर के उस बेटे को भी गालियां दी। सूत्रों के मुताबिक वह मशहूर क्रिकेटर है सचिन तेंदुलकर और उनका बेटा है अर्जुन तेंदुलकर। अर्जुन की प्रीति-नेस विवाद में गवाही बहुत अहम साबित हो सकती है।

किन पांच व्यक्तियों से जुड़ा है प्रीति जिंटा का नाम पढ़ने के लिए क्लिक करें
फिलहाल पुलिस इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अर्जुन को बुलाया जा सकता है। पुलिस ने वीडियो फुटेज प्राप्त कर लिए हैं। नेस और प्रीति के इर्दगिर्द बैठे लोगों को देखा जा रहा है और उन्हें गवाही के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक यदि सचिन अपने बेटे को इजाजत देंगे तो अर्जुन भी अपना बयान पुलिस के समक्ष दर्ज करवा सकेंगे।