• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

इन पांच व्यक्तियों से जुड़ा प्रीति जिंटा का नाम

इन पांच व्यक्तियों से जुड़ा प्रीति जिंटा का नाम -
प्रीति जिंटा इस समय इसलिए चर्चाओं में है क्योंकि उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी और आईपीएल खेलने वाली टीम किंग्स इलेवन पंजाब में पार्टनर नेस वाडिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। प्रीति ने शिकायत की है कि नेस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गालियां दी। 1998 में मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली प्रीति की निजी जिंदगी दूसरी हीरोइनों के मुकाबले साफ रही है। विवादों से वे दूर रही है, लेकिन सेलिब्रिटी होने की कीमत उन्हें भी चुकानी पड़ी है। उनके नाम कुछ पुरुषों से जुड़े। कुछ के प्रति वे गंभीर थी, लेकिन ज्यादातर सिर्फ अफवाहें निकली।

WD

मार्क रॉबिन्सन

प्रीति का सबसे पहले नाम मार्क रॉबिन्सन से जुड़ा। मार्क पेशे से मॉडल हैं। प्रीति और मार्क एक-दूसरे के प्रति गंभीर थे। कहा जाता है कि वे लिव-इन रिलेशनशिप में थे और कुछ वर्ष साथ भी रहे थे। मार्क के बारे में प्रीति ने कभी मीडिया में चर्चा नहीं की और अपने इस रिश्ते को हमेशा छिपाए रखा। बाद में दोनों अलग हो गए। कहा जाता है कि दोनों की लाइफ स्टाइल में जमीन-आसमान का अंतर था और इसी कारण दोनों का रिश्ता टूट गया।

नेस वाडिया

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के बीच नजदीकियां फरवरी 2005 से हुईं। प्रीति और नेस ने भले ही खुलेआम अपने रिश्ते की बात नहीं स्वीकारी, लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर वे जिस तरह घूमते थे उससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं। नेस के प्यार में डूबी हुई प्रीति ने अपने फिल्म करियर पर ध्यान देना भी बंद कर दिया था, जिसके कारण उनके करियर समय से पहले ही खत्म हो गया। नेस और प्रीति ने मिलकर आईपीएल टीम भी खरीदी। दोनों शादी भी करना चाहते थे। कहा जाता है कि प्रीति और नेस के बीच नेस की मां मॉरिन वाडिया दीवार बन खड़ी हो गईं। उन्हें प्रीति पसंद नहीं थी और इस बात को उन्होंने कभी छिपाया नहीं। यह भी सुनने में आया था कि उन्होंने कहा था कि प्रीति तो जेबरा जैसी नजर आती हैं। नेस अपनी मां के खिलाफ जाना नहीं चाहते थे और यही वजह है कि प्रीति से उनका रिश्ता मई 2009 में टूट गया। प्रीति इसके बाद नैराश्य में चली गई थीं। नेस से ब्रेकअप के बाद प्रीति ने विदेश में लंबी छुट्टियां बिताईं और इस हादसे से उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगा। बाद में नेस और प्रीति ने फैसला किया कि वे अच्छे दोस्त की तरह अपनी टीम किंग्स इलेवन के लिए काम करेंगे। जून 2014 में प्रीति ने पुलिस में शिकायत की कि आईपीएल मैच के दौरान नेस ने उन्हें गालियां दी और झूमा झटकी की।

युवराज सिंह

नेस से अलग होने के बाद आईपीएल मैचेस के दौरान जब क्रिकेटर युवराज सिंह से प्रीति जिंटा गले मिलती थी और अपनी खुशियों का इजहार सरेआम करती थी तो कुछ अखबारों ने छाप दिया कि प्रीति और युवराज के बीच रोमांस चल रहा है। बात जब हद से ज्यादा बढ़ गई तो प्रीति को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रीति ने कहा कि ये सारी बातें गलत हैं। युवराज उनके छोटे भाई के समान हैं। प्रीति के इस स्पष्टीकरण के बाद ये अफवाहें शांत हो गईं।

शेखर कपूर

लोग उस समय चौंक गए जब फिल्म निर्देशक और अभिनेता शेखर कपूर की पूर्व पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने आरोप लगा दिया कि शेखर और उनके अलग होने की वजह प्रीति जिंटा हैं। प्रीति भी इस बात से चकित रह गईं और उन्होंने इस बात का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि सुचित्रा को इलाज की जरूरत है। गौरतलब है कि लिरिल का विज्ञापन करने वाली प्रीति जिंटा पर शेखर कपूर की नजर पड़ी थी और उन्होंने ही प्रीति को अपनी फिल्म 'ता रा रम पम' के लिए चुना था। इस कारण प्रीति अचानक सुर्खियों में आ गईं। शेखर की यह फिल्म कभी बनी नहीं, लेकिन इस कारण उन्हें दूसरे फिल्म निर्माताओं ने हाथों-हाथ लिया।

ग्लैन मेक्सवेल

ग्लैन मैक्सवेल ने 2014 के आईपीएल में अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी। वे प्रीति की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हैं। अपने प्रदर्शन के बलबूते पर वे पंजाब टीम को फाइनल तक ले गए। इसी दौरान अफवाह फैलने लगी कि प्रीति और मैक्सवेल एक-दूसरे को पसंद करते हैं। मैच के बाद वे शाम एक-साथ बिताते हैं। पार्टियां करते हैं, लेकिन ये बात भी महज अफवाह ही साबित हुई।