कैलाश खेर भारत -पाकिस्तान मैच में गाएंगे
गायक कैलाश खेर अपने एलबम ‘रंगीले’ के प्रचार व प्रसार के सिलसिले में पूरे भारत के दौरे में व्यस्त हैं, लेकिन व्यस्तता में से कुछ वक्त निकाल कर वो 18 मार्च यानि रविवार को ढाका में भारत व पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में अपने गीतों को गाएंगे।
कैलाश ने ‘अल्लाह के बंदे’ के हिट होने से भी पहले सन 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में ‘छूना है आसमान’ जिंगल को गाया था। कैलाश खेर से क्रिकेट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि, “क्रिकेट के बारे में मुझे बहुत ज्यादा नहीं मालूम, लेकिन जब भी मुझे समय मिलता है मैं क्रिकेट देखता हूं। क्रिकेट स्कोर के बारे में अपडेट रखता हूं।’’ कैलाश से पूछने पर कि आप कौन सी टीम को अपनी शुभकामनाएं देगें? उन्होंने कहा कि ‘निस्संदेह अपनी भारतीय टीम को, लेकिन मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान टीम में भी बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं बहुत अच्छी तरह से जानता हूँ और जो मेरे गीतों को सुनते हैं।”