कैथरीन बिगेलो की फिल्म में शबाना आजमी!
हर्ट लॉकर जैसी फिल्म बनाने वाली कैथरीन बिगेलो अब ओसामा बिन लादेन के मारे जाने वाली घटना पर आधारित अपनी अगली फिल्म बना रही हैं। चूंकि शूटिंग की इजाजत उन्हें पाकिस्तान में नहीं मिली है इसलिए वे इसे भारत में फिल्मा रही हैं।खबर है कि एक महत्वूपर्ण पाकिस्तानी महिला के रोल में वे शबाना आजमी को लेना चाहती हैं और फिलहाल उनकी बातचीत चल रही है। शबाना आजमी की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है और उनके अभिनय का लोहा पूरी दुनिया मानती है। इसलिए बिगेलो चाहती हैं कि शबाना उनकी फिल्म का हिस्सा बनें।