गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

करीना कपूर करेंगी फिल्म निर्देशन!

करीना कपूर

करीना कपूर की फिल्म मेकिंग में रूचि को देखते हुए करण जौहर ने उन्हें फिल्म निर्देशित करने की सलाह दी है। सूत्रों का कहना है कि ‘एक मैं और एक तू’ की मेकिंग के दौरान करीना ने फिल्म के हर डिपार्टमेंट में रूचि ली और इससे करण बेहद प्रभावित हुए। वे चाहते हैं कि भविष्य में करीना निर्देशक की कैप पहनें।

WD


करीना कपूर ने ‘एक मैं और एक तू’ की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करवाए जो मान लिए गए। यही नहीं उन्होंने निर्देशक शकुन बत्रा की इतनी सहायता की कि कहा जाने लगा कि करीना फिल्म की सहायक निर्देशक हैं। उनके सुझाव बेहद उपयोगी पाए गए और उन्हें अमल में भी लाया गया।

करीना की रूचि को देखते हुए फिल्म के निर्माता करण जौहर बेहद खुश हुए। करण इन दिनों नई प्रतिभाओं को मौका दे रहे हैं और बताया जा रहा है कि उन्होंने बेबो से भी कहा है कि वे जब चाहे उनके बैनर के लिए फिल्म निर्देशित कर सकती हैं। हालांकि यह निकट भविष्य में संभव नहीं है क्योंकि करीना इस समय अभिनय में व्यस्त हैं और फिर शादी भी तो करना है।