गुरुवार, 24 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

आरके और एसआरके के साथ असिन

असिन
WD


गजनी जैसे सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाली असिन अपनी इस स्थिति का लाभ नहीं उठा सकी। इक्का-दुक्का फिल्मों में वे नजर आईं, जिसमें से रेडी ही हिट रही। असिन का ध्यान हिंदी फिल्मों के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनने वाली फिल्मों की ओर भी है, लिहाजा हिंदी फिल्मों के निर्माताओं को लगा कि वे हिंदी फिल्मों के प्रति गंभीर नहीं है। साथ ही असिन के नखरों की भी खूब चर्चाएं हुई जिससे उनकी छवि नखरे करने वाली अभिनेत्री के रूप में बन गई।

अब असिन ने अपने बॉलीवुड करियर पर फिर से ध्यान देना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में उनकी हाउसफुल 2 और बोल बच्चन जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। बड़े बैनर और बड़े सितारों के साथ कामयाब निर्देशकों ने इन फिल्मों को बनाया है लिहाजा फिल्म के सफल होने की संभावना ज्यादा है।

असिन भविष्य में वे शाहरुख खान के साथ-साथ रणबीर कपूर जैसे युवा स्टार की हीरोइन के रूप में भी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। दरअसल चेतन भगत के उपन्यास ‘टू स्टेट्स’ पर आधारित बनने वाली फिल्म में शाहरुख और असिन को चुना गया था। बाद में शाहरुख फिल्म से अलग हो गए और उनका स्थान रणबीर कपूर ने ले लिया। फिल्म छोड़ने के बाद शाहरुख ने असिन से वादा किया है कि उनकी अगली फिल्म में वे जरूर होंगी।

असिन इन फिल्मों के प्रति बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि आने वाली फिल्में उनके करियर को नई दिशा देगी।