शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. ग्लैमर दुनिया
  4. 16 years of Singh is King The film left its mark with humour, memorable scenes and great music
Last Updated : गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (14:22 IST)

सिंह इज किंग के 16 साल : ह्यूमर, यादगार सीन और शानदार म्यूजिक से फिल्म ने छोड़ी थी अपनी छाप

16 years of Singh is King The film left its mark with humour, memorable scenes and great music - 16 years of Singh is King The film left its mark with humour, memorable scenes and great music
16 years of film Singh is King: अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'सिंह इज किंग' को रिलीज हुए 16 साल पूरे हो गए हैं। 2000 के दशक के अंत में एक बड़ी हिट थी और दर्शकों पर इसका जबरदस्त असर देखने मिला था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अहम किरदार में नजर आए थे। 
 
इस खास मौके का जश्न मनाते हुए सनशाइन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर 'सिंह इज किंग' के 16 साल पूरे होने पर एक मोशन वीडियो पोस्ट किया है। मेकर्स ने लिखा, हंसी, एक्शन और अविस्मरणीय पलों के 16 शानदार साल का जश्न! 'सिंह इज किंग' के लिए यह वो फिल्म है जिसने दिल जीता और हमें सिनेमा के जादू पर यकीन दिलाया। 
 
'सिंह इज किंग' अपने ह्यूमर, यादगार सीन्स और जानदार म्यूजिक के लिए जानी जाती है। यह फिल्म अपने रिलीज के साल फैंस की पसंदीदा बन गई और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए इसने दुनिया भर में 122.7 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम की थी। 
 
फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, ओम पुरी, किरण खेर, रणवीर शौरी, नेहा धूपिया और सोनू सूद सहित कई बेहतरीन कलाकार शामिल थे। 'सिंह इज़ किंग' में कई हिट गाने थे। टाइटल ट्रैक 'सिंह इज़ किंग' से लेकर 'जी करदा', 'बस एक किंग', 'तेरी ओर', 'भूतनी के' और 'टल्ली हुआ' तक, हर गाने का अपना अलग अंदाज़ था। 
 
फिल्म की सफलता का श्रेय इसके प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह को भी जाता है। उन्होंने फिल्म को हिट बनाने में अहम भूमिका निभाई और इंडस्ट्री में अपनी जगह मजबूत की। विपुल ने पिछले कुछ सालों में कई सफल फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। 
ये भी पढ़ें
सामंथा से तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने की शोभिता धुलिपाला संग सगाई, देखिए तस्वीरें