मैंने प्यार किया (1989)
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित यह फिल्म फॉर्मूलाबद्ध थी, लेकिन सूरज के प्रस्तुति करण में ताजगी, लीड पेयर का मासूमियत भरा अभिनय और राम-लक्ष्मण का सुपरहिट संगीत का जादू दर्शकों पर चल गया। इस फिल्म से बॉलीवुड को एक नया सितारा सलमान खान के रूप में मिला। फिल्म को युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया था और युवाओं के बीच सलमान पोस्टर बॉय बन गए। फिल्म को फिल्मफेअर अवॉर्ड्स में एक दर्जन नॉमिनेशन मिले जिसमें से आधा दर्जन यह जीतने में कामयाब रही।
हिट गीत
दिल दीवाना
कबूतर जा जा
मैंने प्यार किया
आते जाते
आया मौसम दोस्ती का